Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशमुख्य समाचारराज्यव्यापार

एक, दो नहीं जानिये कितने नियम बदल रहे है आज से…

नवसत्ता, लखनऊः  आज से नये वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो रही है। जिससे देश में कई नियमों में बदलाव भी हो रहे है। सबसे खास बात यह है कि यह नियम एक, दो नहीं बल्कि 25 बदल रहे है। ऐसे में यह जानना जरुरी है कि किस नियम से हमारे दैनिक जीवन में बदलाव आएंगा। इसके साथ ही बजट में जिन योजनाओं की घोषणा की गई थी वो भी आज से ही लागू हो रही हैं। साथ ही बैंक और लेन-देन से जुड़े भी कई नियम आज से बदल जाएंगे।

नियमों की जानकारी एक नजर में…..
1- अब से देश में 6 डिजिट वाले HUID नंबर के बिना सोने के आभूषण नहीं बेचे जा सकेंगे। हालांकि करीब 16,000 ज्वैलर्स को अपना पुराना स्टॉक 30 जून तक बेचने की अनुमति मिली है।
2- सरकार ने NPS के लिए KYC डॉक्यूमेंट्स जरूरी कर दिए हैं।
3- पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में आज से मैक्सिमम निवेश की लिमिट 15 लाख से बढ़कर 30 लाख रुपये हो गई है।
4- सीनियर सिटीजन के लिए मंथली सेविंग स्कीम की निवेश लिमिट को भी बढ़ा दिया गया है। सिंगल अकाउंट के लिए ये 4.5 लाख रुपये से बढ़कर 9 लाख, जबकि जॉइंट अकाउंट के लिए 7.5 लाख की जगह 15 लाख रुपये हो गई है।
5- आज से डेट म्यूचुअल फंड पर LTCG टैक्स बेनिफिट नहीं मिलेगा। वहीं, कम समय गेन में 35% से कम इक्विटी मार्केट में निवेश करने पर भी टैक्स लगाया जाएगा।
6-अप्रैल में रेपो रेट में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक वित्त वर्ष 2023-24 की पहली मोनेटरी पाॅलिसी घोषणा 6 अप्रैल को कर सकता है। इस बार ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना है।
7-एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट के लिए टैरिफ स्ट्रक्चर में बदलाव कर सकता है।
8- आज से टैक्स को लेकर सबसे बड़ा बदलाव होगा. न्यू टैक्स रिजीम में अब 5 लाख के बजाय 7 लाख रुपये तक की आय पर इनकम टैक्स छूट मिलेगी। जबकि पुरानी टैक्स रिजीम पहले की तरह चलती रहेगी।
9- न्यू टैक्स सिस्टम में एक और बड़ा बदलाव स्टैंडर्ड डिडक्शन के फायदे का जुड़ना है। वहीं इनकम टैक्स की स्लैब में भी बदलाव हुआ है।
10-आज से गाड़ी खरीदना महंगा हो जायेगा। मारुति होंडा, हुंडई और टाटा समेत कई कंपनियां अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा सकती हैं।
11- बिना पैन के PF निकालने पर अब कम टैक्स लगेगा।
12- आज से महिलाओं की सेविंग के लिए महिला सम्मान सेविंग सर्टीफिकेट स्कीम शुरू हो गई है।
13- पेनकिलर्स, एंटी-इन्फेक्टिव्स, एंटीबायोटिक्स और दिल की दवाएं महंगी हो जाएंगी।
14- स्मॉल सेविंग स्कीम पर मिलने वाले ब्याज बढ़ जायेंगे।
15- HDFC Bank ने पर्सनल लोन की फीस स्ट्रक्चर को रिवाइज किया है. हालांकि ये 24 अप्रैल से लागू होंगे।
16-बजट में सोने और इमिटेशन ज्वेलरी पर सीमा शुल्क 20% से बढ़कर 25%, चांदी पर 7.5% से 15% करने का ऐलान किया था जो आज से लागू हो रहा है।
17- गैस सिलेंडर के दामों में हो सकता है बदलाव।
18- टोल टैक्स में बढ़ोतरी हो सकती है।
19- UPI ट्रांसक्शन पर लग सकता है चार्ज. हालांकि ये नियम अभी मर्चेंट पेमेंट पर लागू है।
20- 7 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं। आज यानि नए फाइनेंशियल ईयर से ये लागू किया जा रहा है।
21- नई टैक्स स्लैब के तहत बुनियादी छूट की सीमा बढ़ाई गई।
22- नई टैक्स व्यवस्था के तहत स्टैण्डर्ड टैक्स डिडक्शन का बेनिफिट बढ़ाकर 50 हजार किया गया।
23- नई टैक्स व्यवस्था के लागू होने के बावजूद लोग पुरानी या नई टैक्स रिजीम में अपनी मर्जी से स्विच कर सकते हैं।
24- नई टैक्स व्यवस्था के तहत सरकार ने लोअर सरचार्ज रेट को कम कर दिया है. अब ये 37% के बजाय 25% लगाया जाएगा।
25- छोटे टैक्सपेयर्स के लिए नई टैक्स व्यवस्था के तहत राहत दी गई है. मतलब अगर आपकी इनकम 7 लाख 50 हजार है तो आपको उसपर रिलीफ दी गई है। इसके साथ ही
ऑनलाइन गेमिंग पर TDS लगेगा। मतलब अगर आपने ऑनलाइन गेमिंग से 10 हजार से ज्यादा की कमाई की है तो आपको उसपर 30 परसेंट TDS देना होगा। नॉन-गवर्मेंट कर्मचारियों के लिए लीव एनकैशमेंट छूट की लिमिट बढ़ाई गई। पहले टैक्स छूट की मैक्सिमम राशि 3 लाख रुपये थी जिसे बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया है।

संबंधित पोस्ट

World Second Richest Person: गौतम अडानी बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स

navsatta

विकास दुबे के खिलाफ दर्ज 65 में से 21 मुकदमों की फाइलें गायब

navsatta

कैप्री स्ट्रेस्ड एसेट्स फंड ने अनब्राको (UNBRAKO) में 375 करोड़ रुपये का किया निवेश

navsatta

Leave a Comment