Navsatta
चर्चा मेंदेशमुख्य समाचारविदेश

IND vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा गेंदबाजी

नागपुर,नवसत्ताः रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज 4 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने है। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जा रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को भारतीय टीम पिछले तीन बार से अपने नाम कर रही है। कंगारू टीम भारत में मेजबान टीम से बदला लेने आई है। क्योंकि इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर 2018-19 और 2020-21 में मात दी थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम उस हार का हिसाब बराबर करने की फिराक में है। नागपुर टेस्ट मैच में तीन खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव और केएस भरत का टेस्ट में डेब्यू हो रहा है वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी पहली बार टेस्ट खेलने उतर रहे हैं।

जडेजा फिट होकर टीम में वापस
भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि उसके अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा फिट होकर टीम में लौट आए हैं। नागपुर की पिच को लेकर खूब हो हल्ला हो रहा है। पिच पहले दिन से ही टर्न ले सकती है। ऐसे में कंगारुओं के लिए यहां मुश्किल हो सकती है। हालांकि यहां टॉस जीतना भी अहम होगा। जो टीम टॉस जीतेगी वह फायदे में रहेगी। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम को यहां फायदा मिल सकता है। दूसरी पारी में बैटिंग करना यहां आसान नहीं होगा। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बैटिंग कर बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी।

 

 

संबंधित पोस्ट

गंगा एक्सप्रेसवे को मूर्त रूप देने मे तत्परता से कार्य कर रहा अदाणी समूह

navsatta

दिल्ली के सभी बुजुर्गों को केजरीवाल मुफ्त भेजेंगे अयोध्या, 3 दिसंबर को पहली ट्रेन होगी रवाना

navsatta

देश में शरिया कानून लागू करना चाहती है कांग्रेस : सीएम योगी

navsatta

Leave a Comment