Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरचर्चा मेंदेशमुख्य समाचार

देश में पहली बार श्रीराम ग्लोबल स्कूल में आयोजित हुआ ओ-बबल शो

  • मनोरंज के साथ बच्चों में बढ़ी सीखने की कला
  • लंदन के डू रे मी किड क्लब ने आयोजित किया शो

नवसत्ता,लखनऊः कुछ भी सीखने की ललक बच्चों में सबसे अधिक होती है। जो जीवन के हर क्षेत्र में उन्हें सीखने की प्रेरणा देती है। बच्चों की इसी उत्सुकता, मनोरंजन और उनमें सीखने की कला को जागृत करने के लिए श्रीराम ग्लोबल स्कूल में रविवार को डू रे मी किड क्लब के सहयोग से बबल-ओ-बबल शो का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को एक रोमांचक तरीके से सीखने की कला सिखाई गई।

स्कूल की डायरेक्टर ऑफ आपरेशन्स पलक सिंह ने बताया कि मैक्सवेल बहुत ही जाने माने और मशहूर बबलोलॉजिस्ट है। वह अपने शो के लिए पहली बार लंदन से लखनऊ आए थे। उन्होंने अपने दो घंटे के प्रदर्शन से बच्चों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दो घंटे तक सभी लोग उनके साथ बंधे रहे।

बच्चों में भी उनसे सीखने की काफी ललक दिखी। जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि श्री राम ग्लोबल स्कूल का सभागार बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों से खचाखच भरा हुआ था। हर किसी के चेहरे पर हंसी थी। वहीं, छोटे बच्चों की खिलखिलाहट से पूरा सभागार गुंजायमान था। शो में चमकदार गोल बुलबुलों ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला दी । बुलबुले बच्चों में जिज्ञासा और विस्मय की भावना पैदा कर रहे थे। जो उनमें सीखने की उत्सुकता को बढ़ाता है।

देश में पहली बार हुआ ऐसे शो का आयोजन
पलक सिंह ने बताया कि देश में पहली बार श्री राम ग्लोबल स्कूल ,लखनऊ  में इस तरह का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि शो वास्तव में मंत्रमुग्ध कर देने वाला था। दर्शकों के बीच अत्यधिक हिट होने के कारण ,बबल-ओ-बबल शो लखनऊवासियों के लिए इस वर्ष के मुख्य आकर्षणों में से एक था। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि डू रे एमआई किड्स क्लब लखनऊ में इस तरह के शानदार शो आयोजित करता रहेगा। श्रीराम ग्लोबल स्कूल इसी प्रकार बच्चों के लिए उत्सुकता और सीखने के अनेक अवसर उपलब्ध करता रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर ऑफ़ ऑपरेशन्स पलक सिंह ने सभी को शुभकामनाएं दीं।

संबंधित पोस्ट

सुप्रीम कोर्ट का आदेश- 2030 तक नहीं हो सकती अबू सलेम की रिहाई, मुंबई बम धमाकों का है गुनहगार

navsatta

आज खुलेंगे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के दरवाजे

navsatta

महाराष्ट्र में विधानसभा स्पीकर चुने गए राहुल नार्वेकर, सीएम शिंदे कल सिद्ध करेंगे बहुमत

navsatta

Leave a Comment