Navsatta
चर्चा मेंदेशमुख्य समाचारविदेश

10 करोड़ कोविड के मामले वाला पहला देश बना अमेरिका

लॉस एंजिलिस,नवसत्ताः अमेरिका 10 करोड़ से अधिक कोविड-19 के मामलों वाला विश्व का पहला देश बन गया है और महामारी शुरू होने के बाद से इसकी चपेट में आने से अबतक करीब 10 लाख 80 हजार लोग जान गंवा चुके हैं। अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में आधिकारिक तौर पर कोविड-19 के 10 करोड़ से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

सीडीसी के जारी ताजा आंकड़ों में 21 दिसंबर तक देश में कोविड-19 के कुल 100,216,983 मामलों की पुष्टि हुयी है। विशेषज्ञों ने कहा कि वास्तविक संख्या बहुत अधिक हो सकती है, क्योंकि घर पर परीक्षण करने वाले लोग अपने परिणाम सार्वजनिक स्वास्थ्य विभागों को नहीं भेजते हैं और बहुत से लोग टेस्ट भी नहीं करवाते हैं।

सीडीसी के आंकड़ों से पता चलता है कि महामारी शुरू होने के बाद से देश में करीब 10 लाख 80 हजार लोग कोविड -19 की चपेट में आने से जान गंवा चुके हैं।

संबंधित पोस्ट

नए साल पर खुशखबरी, एलपीजी गैस सिलिंडर 102.50 रुपए सस्ता हुआ

navsatta

अमृत योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्य ने नरक किया शहरी जीवन

navsatta

महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने के संबंध में निर्णय कल होगा

navsatta

Leave a Comment