Navsatta
चर्चा मेंदेशमुख्य समाचारराज्य

हजरत निजामुद्दीन दरगाह पहुंचे राहुल गांधी, कहा; नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलने आया हूं

नई दिल्ली,नवसत्ताः शनिवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंची। उनकी यात्रा में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं। यात्रा के दौरान राहुल ने हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चादर चढ़ाई। इससे पहले उन्होंने आश्रम चौक स्थित जयराम आश्रम में सियाराम दरबार के दर्शन किए। दिल्ली कांग्रेस के मुताबिक, यात्रा शनिवार को 23 किमी का सफर तय करके शाम साढ़े चार बजे लाल किले पर समाप्त होगी। इसके बाद यात्रा में 9 दिन का ब्रेक रहेगा।

107 दिन में 3 हजार किलोमीटर की दूरी तय की
बता दें कि कन्याकुमारी से चलकर राहुल ने पिछले 107 दिन में तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय की है। राहुल की यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बड़ी भीड़ पहुंची है। इस वजह से दिल्ली पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया है। वहीं, बदरपुर बॉर्डर से लाल किले तक हैवी ट्रैफिक रहने की संभावना जताई है। दिल्ली में राहुल ने कहा- मैंने आरएसएस और बीजेपी के लोगों से कहा है कि हम आपके नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलने आए हैं।

संबंधित पोस्ट

हाईवे किनारे खड़े कंटेनर में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

navsatta

बुंदेलखंड को मिली बीडा सहित कई योजनाओं की सौगात 

navsatta

संसद के नए परिसर के उद्घाटन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

navsatta

Leave a Comment