Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशमुख्य समाचारराजनीति

तेलंगाना: एसआईटी ने बीजेपी नेता बीएल संतोष को भेजा समन, विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है मामला

तेलंगाना,नवसत्ताः तेलंगाना में टीआरएस विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने जांच के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष को समन भेजा है। एसआईटी ने उन्हें 21 नवंबर को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा है।

एसआईटी ने बीएल संतोष को 41 सीआरपीसी का नोटिस भेजा है। उन्हें इस महीने की 21 तारीख को हैदराबाद स्थित कार्यालय में सुबह 10.30 बजे पेश होने को कहा है। नोटिस में कहा गया है कि अगर वह उपस्थित नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तारी का सामना करना पड़ सकता है।

तेलंगाना पुलिस लगातार कर रही है छापामारी
बता दें कि इस मामले में तेलंगाना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पिछले महीने, साइबराबाद पुलिस ने तेलंगाना विधायकों के कथित खरीद फरोख्त के मामले में कथित संलिप्तता के लिए तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करते हुए कहा था कि आरोपियों की ओर से विधायकों को राज्य सरकार को अस्थिर करने का लालच दिया गया था।

संबंधित पोस्ट

एके शर्मा के ‘बूस्टर डोज’ बनेंगेे मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र

navsatta

पांचवें दौर की वार्ता भी रही विफल, 9 दिसंबर को होगी अगली बैठक

Editor

Adani Group In 5G Spectrum: अदाणी ग्रुप ने की 5G क्षेत्र में एंट्री, 20 साल का स्पेक्ट्रम किया हासिल

navsatta

Leave a Comment