Navsatta
खास खबरदेशमुख्य समाचार

जानिये किस ऐप को यूपी के 25 लाख लोगों ने किया डाउनलोड

लखनऊ,नवसत्ताः बदलते समय के साथ प्रदेश के लोग डिजिटल होते जा रहे है। इसी कड़ी में यूपी पुलिस का यूपीकॉप ऐप 25 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है। अब लोगों को छोटे-मोटे कामों के लिए पुलिस थानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। मालूम हो कि इस ऐप के जरिए यूपी पुलिस प्रदेशवासियों को नागरिक केंद्रीय सेवाएं उपलब्ध करा रही है। इसे एंड्रॉएड मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

सितंबर में एक लाख 83 हजार से अधिक लोगों ने भेजा अपना प्रार्थना पत्र

एडीजी महिला बाल सुरक्षा एवं संगठन नीरा रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हाईटेक पुलिसिंग पर खासा जोर है। जहां जनवरी में 10 लाख लोगों ने ऐप को मोबाइल पर डाउनलोड कर रखा था, वहीं प्रचार प्रसार के बाद महज आठ माह में 25 लाख लोगों ने इसे अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया और सितंबर में सत्यापन के लिए 183637 से अधिक लोगों ने ऐप के जरिए अपना प्रार्थना पत्र भेजा जबकि मई में इसकी संख्या 69041 थी। अगर सितंबर में इसकी ग्रोथ की बात की जाए तो 165.98 प्रतिशत रही। वहीं सितंबर में ऐप के जरिए 93278 से अधिक लोगों ने अपनी एफआईआर और खोयी हुई चीजों का प्रार्थना पत्र भेजा जबकि मई में इसकी संख्या 80 हजार के करीब थी।

 

संबंधित पोस्ट

गोरखपुर की धरती से चुनाव अभियान का आगाज करेंगे पीएम मोदी

navsatta

अतिक्रमण के कारण लग रहा जाम, भारी वाहनों से की जा रही वसूली

navsatta

ट्विटर भारत में कारोबार नहीं, राजनीति कर रहा: राहुल गांधी

navsatta

Leave a Comment