Navsatta
खास खबरदेशमुख्य समाचारराज्य

पश्चिम बंगाल और झारखंड में लगभग एक दर्जन स्थानों पर ED की छापेमारी जारी

कोलकाता/झारखंड, नवसत्ताः भारतीय सेना की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ पश्चिम बंगाल और झारखंड में लगभग एक दर्जन स्थानों पर ईडी तलाशी ले रही है। कोलकाता के एक व्यवसायी अमित अग्रवाल और कुछ अन्य लोगों के आवासीय और कार्यालय परिसर में छापेमारी जारी है।

कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह और प्रदीप यादव के आवास पर इनकम टैक्स का छापा
झारखंड के कांग्रेस के विधायक कुमार जयमंगल सिंह के बेरमो स्थित ढोरी स्टाफ क्वार्टर आवास पर लगभग 30-35 के संख्या में इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचें है। बेरमो से विधायक कुमार जयमंगल सिंह के आवास के मुख्य द्वार बंद कर आवास के अंदर जांच पडताल कर रहे है। जानकारी हो कि अधिकारी सात रांची नंबर और एक जमशेदपुर नंबर के गाडी से पहुंचे है। साथ ही बेरमो के कोल व्यवसायी अजय सिंह के आवास की अधिकारी तलाश कर रहे है। आपको बता दें कि सुबह 7:30 बजे ही इनकम टैक्स पहुंचे हैं। यह छापेमारी आशीष कुमार डिप्टी कमिश्नर इनकमटैक्स विभाग के नेतृत्व में की जा रही है। वहीं, कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के घर आईटी का छापा पड़ा है। ये छापा उनके गोड्डा स्थित आवास और रांची पर पड़ा है।

संबंधित पोस्ट

कैप्री स्ट्रेस्ड एसेट्स फंड ने अनब्राको (UNBRAKO) में 375 करोड़ रुपये का किया निवेश

navsatta

रायपुर : ई-ऑक्शन प्रणाली से काष्ठ के नीलामी में आएगी प्रतिस्पर्धा एवं पारदर्शिता

navsatta

राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘ऊंचाई’ 11 नवंबर को होगी रिलीज

navsatta

Leave a Comment