Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशमुख्य समाचार

यूनिलीवर ने कैंसर की आशंका के बीच डव और ट्रेसमे सहित कई शैंपू वापस मंगाए

नई दिल्ली, नवसत्ताः दिग्गज एफएमसीजी कंपनी यूनिलीवर ने अपने लोकप्रिय ब्रांड डव और नेक्सस सहित कई एयरोसोल ड्राई शैम्पू को अमेरिकी बाजार से वापस मंगा लिये हैं। दरअसल, कंपनी ने ऐसा उन प्रोडक्ट्स में कैंसर का कारण बनने वाले एक खतरनाक बेंजीन नामक केमिकल मिलने के बाद किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग की वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी एक नोटिस के मुताबिक यूनिलीवर कंपनी के ये प्रोडक्ट अक्टूबर 2021 से पहले बनाए गए थे, जो दुनिया भर के रिटेलर्स को सप्लाई भी किए गए थे। दरअसल, यूनिलीवर कंपनी के ये शैम्पू अलग-अलग ब्रांड के नाम बिकते हैं, जिनमें डव, नेक्सस, ट्रेसमे और टिग्गी आदि शामिल हैं।

आमतौर पर ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल बालों को गीला किए बिना उन्हें साफ करने के लिए किया जाता है। ये शैम्पू पाउडर या स्प्रे के फॉर्म में आते हैं। क्लिवलेंड क्लीनिक की रिपोर्ट के मुताबिक ये स्टार्च या अल्कोहल आधारित शैम्पू बालों में जमे तेल एवं ग्रीस को साफ करते हैं, जो बालों को घना दिखाते हैं। हालांकि कुछ ड्राई शैम्पू में एयरोसोल स्प्रे होता है।

संबंधित पोस्ट

एनएचआरसी ने दिल्ली सरकार और प्रशासन को जारी की नोटिस

navsatta

घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने चौथी ‘सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची’ को स्‍वीकृति दी

navsatta

आजम खान की उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता रद्द

navsatta

Leave a Comment