Navsatta
अपराधदेशमुख्य समाचारराज्यव्यापार

झांसी में अवैध खनन माफिया सक्रिय, वीडियो हुआ वायरल

झांसी, नवसत्ताः झाँसी मे खनिज विभाग की मिलीभगत के चलते अवैध खनन माफिया सक्रिय हैं जो घड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे इसी के चलते झाँसी के कस्बा मोठ स्थित खिरिया घाट पर भी 24 घन्टे अवैध खनन हो रहा है गुरुवार को खिरिया घाट पर अवैध खनन करते समय अचानक नदी का जल स्तर बड जाने से टैक्टर ट्राली नदी मे डुव गए किसी ने इसका बीडीओ बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जबकि खनिज बिभाग बडे बडे दावे कर रहा है की जिले मे कही भी अवैध खनन नही हो रहा है अब सवाल उठता है की अवैध खनन आखिर किसके सरक्षण मे चल रहा है पर्दे के पीछे कौन है जिसकी सरफरस्ती मे जिले मे अवैध खनन चल रहा है उल्लेखनीय है कि शासन से अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है मगर इसके बावजूद भी झांसी जिले में अवैध खनन माफिया सक्रिय हैं इन्हें ना तो शासन और ना ही प्रशासन की कोई कार्रवाई का डर है अब देखना है कि वीडियो वायरल होने के बाद अवैध खनन पर रोक लगती है या ऐसे ही चलता रहेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा इस संदर्भ में खनिज अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया मगर उनसे संपर्क नहीं हो सका

संबंधित पोस्ट

देश के 19 राज्यों तक फैला ओमिक्रॉन, कुल 578 संक्रमित

navsatta

ओडिशा की बेटी की मौत पर गरजे राहुल: यह आत्महत्या नहीं, BJP सिस्टम की संगठित हत्या है

navsatta

CNCI कैंसर संस्थान कोलकाता परिसर का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

navsatta

Leave a Comment