Navsatta
क्षेत्रीयचुनाव समाचार

नामांकन के अंतिम दिन तक सैंकड़ो उम्मीदवारों ने जमा किया नामांकन

 

अमित श्रीवास्तव

रायबरेली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत शनिवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय शिवगढ़ में सुबह से ही प्रत्याशियों का ताता लगा रहा खंड विकास अधिकारी अजय कुमार एवं एडीओ सीताराम से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को ग्राम प्रधान पद के लिए 9 बी डी सी पद के 7 तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 35 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे। इस प्रकार अब तक प्रधान पद के कुल 363, बीडीसी के 276 तथा सदस्य पद के 877 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे। वही खंड विकास अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि नामांकन जमा करने के अंतिम दिन तक यानी रविवार को , ग्राम प्रधान पद के लिए 359 बीडीसी के 271 तथा सदस्य पद के 834 उम्मीदवारों ने रविवार को अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया है। विदित हो कि शनिवार को प्रधान पद के 124 ,बी डी सी के 89 तथा सदस्य पद के लिए 184 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था।

संबंधित पोस्ट

‘‘क्या कहते हैं नव निर्वाचित प्रधान’’

navsatta

भाजपा को बड़ा झटका, छह बार के विधायक और परिवहन मंत्री यशपाल आर्य बेटे समेत कांग्रेस में शामिल

navsatta

Sultanpur: अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार 5 लोगों की मौत

navsatta

Leave a Comment