मुंबई,नवसत्ता: संगीत के बेताज बादशाह लेस्ली लुईस अपने चाहनेवालों के लिए संगीत का सबसे बेहतरीन नजराना लेकर आये हैं जिसका नाम हैं ‘द वाइट एल्बम’.
‘व्हाइट एल्बम’ को पिछले दिनों टैप अंधेरी (वेस्ट), मुम्बई स्थित ‘टैप’ प्रेक्षागृह में आयोजित एक भव्य समारोह में लॉन्च किया गया. जहाँ गायक-कलाकार-कंपोजर लेस्ली लुईस के खास दोस्त और संगीत कलाकार उन्हें बधाई देने पहुँचे. जिनमें से खास थे मशहूर सिंगर हरिहरन जो अपने बेटे अक्षय हरिहरन के साथ आये.


हर एक श्रोता के लिए एक अलग रंग का संगीत देना लेस्ली लुईस को बखूबी आता है. ‘व्हाइट एल्बम’ पूरी तरह से लेस्ली लुईस की व्यक्तित्व की व्याख्या है संगीत हो या उसके बोल हो, वीडियो का हर पहलू, लेस्ली लुईस की दिल की आवाज बयां करता है. दिल की बात दिल से कही गई है ‘द व्हाइट एल्बम’ में.

‘व्हाइट एल्बम’ फिलवक्त स्पॉटिफाई, विंक म्यूजिक और यूट्यूब पर उपलब्ध है.