Navsatta
खास खबरदेश

दिल्ली शराब घोटाला: 3 राज्यों में 35 ठिकानों पर ईडी की रेड

दिल्ली, पंजाब और आंध्रप्रदेश में घोटाले से जुड़े लोगों पर कार्यवाही

नई दिल्ली,नवसत्ता: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी का शिकंजा कसता ही जा रहा है. ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज सुबह दिल्ली समेत तीन राज्यों में छापेमारी की है. ईडी की टीम दिल्ली, पंजाब और आंध्र प्रदेश में छापेमारी कर रही है. इन राज्यों में करीब 35 जगहों पर छापेमारी की जा रही है. ईडी इस मामले में तीसरी बार छापेमारी कर रही है. अब तक करीब 100 ठिकानों पर छापेमारी हो चुकी है.

ईडी की छापेमारी के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि तीन महीने से सीबीआई और ईडी के अधिकारी मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढने में लगे हैं. 500 से ज्यादा छापेमारी की गई. उन्हें कुछ नहीं मिल रहा है. क्योंकि कुछ किया ही नहीं. अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है. ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?

बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में पिछले महीने शराब व्यवसायी एवं शराब बनाने वाली कंपनी ‘इंडोस्पिरिट’ के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ईडी ने धन शोधन का मामला दर्ज किया था.

संबंधित पोस्ट

सीएम योगी की मौजूदगी में दिखेगा रोजगार और स्वरोजगार का संगम

navsatta

यूपी में दहेज प्रथा को खत्म करने की तैयारी, 10 हजार सरकारी कर्मचारियों-अफसरों को भेजा नोटिस

navsatta

कांग्रेसियों ने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

navsatta

Leave a Comment