Navsatta
खास खबरमनोरंजन

मशहूर अभिनेता अरुण बाली का निधन

मुंबई,नवसत्ता: भारतीय फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता अरुण बाली का आज 7 अक्टूबर को अहले सुबह निधन हो गया. वह 79 साल के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे. अरुण बाली ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में की थी.
अरुण बाली बॉलीवुड फिल्मों के  पॉपुलर चरित्र अभिनेता रहे हैं. उन्होंने ‘सौगंध’, ‘यलगार’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘खलनायक’, ‘राम जाने’, ‘पुलिसवाला गुंडा’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘सत्या’, ‘शिकारी’, ‘हे राम’, ‘आंखें’, ‘जमीन’, ‘अरमान’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘3 इडियट्स’, ‘बर्फी’, ‘ओह माय गॉड’, ‘पीके’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘बागी’, ‘केदारनाथ’, ‘पानीपत’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. अरुण बाली की  7 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘गुडबाय’ रिलीज हुई है. इस फिल्म में वो नीना गुप्ता के पिता बने थे. दुःखद है कि फिल्म रिलीज के दिन ही अरुण बाली निधन हो गया.
अरुण बाली ने टीवी में अपने अलग-अलग किरदारों से खूब नाम कमाया. उन्होंने ‘नीम का पेड़’, ‘दस्तूर’, ‘चाणक्य’, ‘देख भाई देख’, ‘द ग्रेट मराठा’, ‘शक्तिमान’, ‘स्वाभिमान’, ‘देस में निकला होगा चांद’, ‘कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन’, ‘वो रहने वाली महलों की’ और ‘देवों के देव महादेव’ जैसे मशहूर और पॉपुलर सीरियलों में काम किया था.

संबंधित पोस्ट

अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा,मौत

navsatta

पूर्व एटर्नी जनरल सोली सोराबजी का निधन

navsatta

अनिल कपूर और रणवीर सिंह की जोड़ी फिर मचायेगी धमाल

navsatta

Leave a Comment