Navsatta
अपराधराज्य

एसटीएफ ने बरेली में अफीम तस्कर को पकड़ा

बरेली 03 अप्रैल उत्तर प्रदेश पुलिस के एसटीएफ ने आज बरेली शाहजहांपुर रोड पर एक तस्कर को 10 किलो 500 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया ।
एसटीएफ के सूत्रों ने यहां कहा कि गिरफ्तार तस्कर अकरम के पास से साढ़े दस किलो अफीम जिसकी कीमत 52 लाख रूपये है के अलावा मतदाता पहचान पत्र ,पैन कार्ड तथा मोबाइल फोन बरामद किया गया है ।
तस्कर ने पूछलाछ में कहा कि वो नेपाल से अफीम लाता था तथा उत्तराखंड से फलों की टोकरी में रख कर उत्तर प्रदेश पहुंचता था । अफीम वो हरियाणा के सानीपत में किसी अर्जुन जाट को बेचा करता था । नेपाल से वो 65 हजार किलो की दर से अफीम खरीदता था तथा 6 हजार रूपये प्रति दस ग्राम की दर से बेच दिया करता था ।
एसटीएफ ने उसे पहले हरदोई में गिरफ्तार किया था ।

संबंधित पोस्ट

अनोखा विरोध प्रदर्शन, समाजवादी पार्टी ने बैलगाड़ी से किया भोजन वितरण

navsatta

प्रदेशभर में समाजवादी पार्टी ने सरकार के खिलाफ दीप जलाने का किया आह्वान

navsatta

सभी जिलों में कहीं न हो दवाओं, विशेषज्ञों और टेक्नीशियन की कमी: मुख्यमंत्री

navsatta

Leave a Comment