Navsatta
खास खबरविदेश

चीन में हुआ दर्दनाक बस हादसा, 27 लोगों की मौत, 20 घायल

नर्ई दिल्ली,नवसत्ता: गुइझोउ के कियानन में रविवार सुबह दर्दनाक बस हादसा हो गया. जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उनका इलाज चल रहा है. हादसे से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, ये इलाका काफी गरीब और पहाड़ी से भरा हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक, बस में कुल 47 लोग सवार थे. पुलिस ने बताया कि ये बस हादसा ग्रामीण गुइझोउ प्रांत में एक हाईवे पर हुआ और इस दौरान बस पलट गई. मालूम हो कि इससे पहले जून में इसी प्रांत में एक ट्रेन के पटरी से हटने की वजह से एक ड्राइवर की भी मौत हो गई थी. इसके अलावा मार्च में एक चीनी यात्री विमान के क्रैश होने की वजह से 132 लोगों की मौत हो गई थी.

संबंधित पोस्ट

उत्तर प्रदेश में जेवर से भी बड़ा एयरपोर्ट बनाने का प्लान

navsatta

रिश्वतखोर सीएफओ पर मेहरबान कौनःहाकिम या अव्वल दर्जे का सरकारी मुलाजिम!

navsatta

अब केमिकल से आम पकाए तो खैर नहीं: FSSAI के निर्देश पर देशभर में सख्त अभियान शुरू

navsatta

Leave a Comment