Navsatta
खास खबरदेशराजनीति

गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक, संदिग्ध व्यक्ति हुआ गिरफ्तार

मुंबई,नवसत्ता: मुंबई दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. यहां एक संदिग्ध शख्स उनके आस-पास घंटों मंडराता रहा, लेकिन गृह मंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को इसकी भनक नहीं लगी. हालांकि शक होने पर मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के धुले से इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

आपको बता दें कि अमित शाह दो दिनी मुंबई यात्रा के दौरान सोमवार को ‘लालबागचा के राजा’ के दर्शन करने गए थे. मुंबई पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुंबई यात्रा के दौरान तमाम जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. अमित शाह जब उपमुख्यमंत्री के आवास सागर और मुख्यमंत्री आवास गए तो कोट, टाई और सरकारी पहचान पत्र पहने एक शख्स अजीबो गरीब हालात में घूम रहा था.

शख्स खुद को आंध्र प्रदेश के सांसद का पीए बताकर घंटों उनके आस-पास घूमता रहा. हालांकि शक होने के बाद मंत्रालय के एक अधिकारी ने मुंबई पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी हेमंत पवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में सौंप दिया.

संबंधित पोस्ट

कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर दिल्ली सरकार ने केंद्र से बूस्टर डोज की मांगी मंजूरी

navsatta

इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो दस किलो फ्री अनाज मिलेगा: खड़गे

navsatta

डॉक्टर्स डे विशेष: मिलिए जिला चिकित्सालय देवरिया के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आनंद मोहन वर्मा से

navsatta

Leave a Comment