Navsatta
खास खबरराजनीतिराज्य

सीएम योगी ने सभी जिलों में बारिश का सर्वे करने के दिए निर्देश

लखनऊ,नवसत्ता: यूपी के 62 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है. स्थिति के सही आकलन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सर्वे करने का निर्देश दिया है.

75 जिलों में 75 टीमें इसके लिए काम करेंगी और जिलाधिकारियों को एक सप्ताह में रिपोर्ट देनी होगी. लापरवाही बरतने और देरी होने पर जिला अधिकारी जवाबदेह होंगे.

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि औसत से कम बारिश वाले क्षेत्रों में ट्यूबवेल के बिलों की वसूली भी स्थगित रहेगी. इसी के साथ अगर किसी किसान ने बिल का भुगतान नहीं किया है तो ट्यूबवेल कनेक्शन भी नहीं काटे जाएंगे.

सूखे से प्रभावित जिलों में किसानों को सरकार की ओर से दलहन तिलहन और सब्जी के बीज उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं सिंचाई विभाग सिंचाई के लिए नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा और बिजली विभाग को ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए है. ताकि प्रभावित किसानों को राहत मिल सके.

संबंधित पोस्ट

विपक्ष के 13 दलों का केंद्र से निशुल्क टीकाकरण का आग्रह

navsatta

टोक्यो में तिरंगा लहराने वाले ओलंपिक पदक विजेताओं का स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत

navsatta

महिला व बच्चों पर कातिलाना हमला, आरोपियों को ढूंढ़ने में पुलिस नाकाम

navsatta

Leave a Comment