Navsatta
खास खबरदेशराजनीति

Delhi Liquor Scam: देश भर में 30 से ज्यादा जगहों पर ईडी की छापेमारी

नई दिल्ली,नवसत्ता: दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई के छापों के बाद अब ईडी ने कार्रवाई की है. इस मामले में ईडी ने दिल्ली, मुंबई और लखनऊ समेत देश में विभिन्न 30 जगहों पर छापे मारे हैं. हालांकि अभी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के यहां छापा नहीं पड़ा है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति मामले में हुए कथित घोटाले के मामले में ईडी के छापेमारी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- पहले इन्होंने सीबीआई के छापे मारे कुछ नहीं निकला. अब ईडी के छापे मारेंगे कुछ नहीं निकलेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश में जो शिक्षा का माहौल है उसको खराब करने की कोशिश की जा रही है. अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अच्छा काम कर रहे हैं. उनको रोकने की कोशिश की जा रही है.

बता दें कि दिल्ली की शराब नीति को लेकर बीजेपी और आप के बीच पहले से ही खींचतान जारी है. एक तरफ जहां बीजेपी आरोप लगा रही कि आम आदमी पार्टी ने नई शराब नीति में खूब माल कमाया. वहीं आप इन आरोप को बकवास बता चुकी है और तमाम जांच को भी बीजेपी का खेल बता रही है.

संबंधित पोस्ट

ओमिक्रॉन की बढ़ती रफ्तार पर सरकार गंभीर, पीएम मोदी कल अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

navsatta

दर्जनों मामलों में नामजद कुख्यात अपराधी राजन तिवारी बीजेपी में शामिल

Editor

ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने गए अजय मिश्रा टेनी ने खोया आपा, पत्रकारों को बताया चोर

navsatta

Leave a Comment