Navsatta
खास खबरदेशव्यापार

सड़क हादसे में टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का निधन

नई दिल्ली,नवसत्ता: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और उद्योगपति साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत हो गई. उनकी उम्र सिर्फ 54 साल थी. मुंबई के पास पालघर में यह सड़क हादसा हुआ है. पालघर के एसपी ने हादसे में उनकी मौत की पुष्टि की है.

बताया जा रहा है कि हादसा मुंबई से सटे पालघर में कासा के पास मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर हुआ. दरअसल मिस्त्री की मर्सिडीज कार रोड डिवाइडर से टकरा गई. कार में कुल चार लोग सवार थे. इस हादसे में मिस्त्री समेत दो लोगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद मिस्त्री को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अहमदाबाद से मुंबई के रास्ते में सूर्या नदी पुल पर हुआ. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए.

गौरतलब है कि 2012 में रतन टाटा के इस्तीफे के बाद साइरस मिस्त्री को टाटा सन्स का चैयरमैन पद सौंपा गया था. हालांकि चार साल के भीतर 24 अक्टूबर 2016 को टाटा संस ने उन्हें चेयरमैन पद से हटा दिया.

संबंधित पोस्ट

राजश्री प्रोडक्शन की 60वीं फिल्म ‘ऊंचाई’ 11 नवंबर को होगी रिलीज

navsatta

महिला आरक्षणः मायावती ने कहा, महिलाओं को दिया जा रहा है प्रलोभन

navsatta

बाहुबली धनंजय सिंह को विधायक ने बताया था उत्तर भारत का सबसे बड़ा डॉन,कोर्ट से जमानत पर रिहा

navsatta

Leave a Comment