Navsatta
खास खबरदेशविदेश

नहीं रहीं सोनिया गांधी की मां पाओलो माइनो

नई दिल्ली,नवसत्ता: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बुधवार शाम ट्वीट कर जानकारी दी है कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की माँ पाओलो माइनो का बीते शनिवार इटली में निधन हो गया है. वहीं मंगलवार यानी तीस अगस्त को उनकी अंतिम क्रिया की गयी है.

सोनिया गांधी पिछले हफ्ते अपनी मां से मिलने के लिए निकली थीं. बता दें कि सोनिया गांधी हेल्थ चेकअप के लिए विदेश यात्रा पर हैं. उनके साथ बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी गए हैं. सोनिया अभी विदेश में ही हैं.

मालूम हो की राहुल और प्रियंका पिछले कुछ सालों में कई बार अपनी नानी से मिलने गए थे. 2020 में जब राहुल गांधी को उनकी लगातार विदेश यात्राओं पर कुछ आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, तो पार्टी ने कहा था कि वह एक बीमार रिश्तेदार से मिलने के लिए इटली की निजी यात्रा पर हैं.

संबंधित पोस्ट

चीन बॉर्डर पर तैनात सेना के दो जवान लापता

navsatta

देवरिया कांड में घायल अनमोल के स्वस्थ होने की सूचना पर प्रसन्नता

navsatta

ज़िले में झोलाछाप डॉक्टरों का धंधा बदस्तूर जारी,ज़िम्मेदार अधिकारी भी बैठे हैं कान में तेल डालकर,शिकायत के बावजूद नहीं कर रहे कार्रवाई

navsatta

Leave a Comment