Navsatta
व्यापार

एमजी मोटर 8 स्टार्टअप्स का देगा सपोर्ट

नई दिल्ली 31 मार्च स्टार्टअप को बढ़ावा देने और एक प्लेटफॉर्म प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने अपने एमजी डेवलपर प्रोग्राम एंड ग्रांट कार्यक्रम के तहत आज 8 और स्टार्टअप के नामों की घोषणा की जिनसे वह तालमेल की संभावनाओं का पता लगाएगा।
कंपनी ने बताया कि ये तालमेल कस्टमस सर्विस, आईस्मार्ट और टेलीमैटिक्स, बैटरी मैनेजमेंट, ब्लॉकचेन, एआर एंड वीआर और ऑटोनोमस टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में हो सकते हैं। यह दरअसल एमजी डेवलपर प्रोग्राम और ग्रांट प्रोग्राम का एक हिस्सा है जिसका उद्देश्य स्टार्टअप को बढ़ावा देना है। अब तक, एमजी ने 2017 में अपनी स्थापना के बाद से 100 से अधिक स्टार्टअप को सपोर्ट किया है।
कार निर्माता को एमजी डेवलपर प्रोग्राम एंड ग्रांट 2.0 के तहत कुल 170 प्रविष्टियां मिली जिसमे से 14 स्टार्टअप को शॉर्टलिस्ट किया गया और ज्यूरी को उनके सॉल्युशन पेश किए गए। चुने गए 8 फाइनलिस्ट में मिहुप, रेडबॉट-इनोवेशन, इलेक्ट्रीफाई, अवतार.मी , ग्रिनटेक, ओरक्सा एनर्जी, कोइनअर्थ, फैब्रिक शामिल है।

संबंधित पोस्ट

पेट्रोल डीजल के दाम में लगी आग! पहली बार पेट्रोल पहुंचा 120 रुपये लीटर

navsatta

गन्‍ना माफियाओं की रोकथाम के लिए केन्‍द्रों पर नहीं होगी एडवांस गन्‍ना तौल

navsatta

अडाणी ग्रुप की सफाई पर हिंडनबर्ग का जवाब- राष्ट्रवाद की आड़ में धोखाधड़ी ना छिपाएं

navsatta

Leave a Comment