Navsatta
खास खबरराज्यशिक्षा

निफ़्ट ने हेरिटेज वॉक का किया आयोजन

रायबरेली,नवसत्ता: राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) रायबरेली जोकि और वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार का सांविधिक निकाय है. आज़ादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में निफ्ट रायबरेली के प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा डॉ रवि भट्ट, इतिहासकार  की देखरेख में लखनऊ में सादत अली मुसोलियम से लेकर विधान सभा तक एक हेरिटेज वाक ऑफ लखनऊ आयोजित की गयी.

निदेशक निफ़्ट रायबरेली डॉ. भारत शाह ने बताया कि आगामी डिज़ाइनरों को  लखनऊ की संस्कृति समाज के व्यंजन तथा वास्तुकला इत्यादि मे समाहित लोक हित की भावना से परिचित कराना इस हेरिटेज वॉक का उद्देश्य है, ताकी विद्यार्थियों में देश तथा समाज के प्रति एक संवेदना,  भावना जागृत की जाये जिस से  यह युवा पीढ़ी समाज तथा देश के विकास तथा उत्थान में भागीदार बन सके.

इतिहासकार डॉ. रवि भट्ट ने बताया कि यह हेरिटेज वॉक सादत अली मुसोलियम, परी खाना, सफेद बरादरी, लक्खीदरवाजा, कैसरबाग क्रोसिंग, लाल बारादरी, कोठी दर्शन विलास, गुलिस्तान इरम, कोठी फरहत बक्स, छतर मंजिल, वाली कोठी, टेड़ी कोठी,  रेजिडेंसी, मोती महल, खुर्शीद मंजिल, तारे वाली कोठी,कोठी नूर बक्स,  हजरतगंज,  इमामबाड़ा, बेगम कोठी,  जीपीओ, कोठी हयात  बक्स से होकर विधान सभा तक होगी.

इस हेरिटेज वॉक में निफ़्ट मे अध्ययनरतदेश के विभिन्न प्रदेशों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं. जिनको लखनऊ की तहजीब एवं इतिहास से रूबरू कराया गया. जिसके मोटिफ,  स्थापत्य,  शैली,  कला  तथा संस्कृति आदि का प्रयोग विद्यार्थी  अपने उत्पादों  तथा डिजाइन में करेंगे. इस हेरिटेज वॉक का समन्वय केंद्र समन्वयक शोएब अंसारी द्वारा किया गया.

संबंधित पोस्ट

पर्यावरण दिवस पर जन्म और पर्यावरण से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरोकार

navsatta

ऋषभ पंत ने तोड़ा टेस्ट मैच का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं

navsatta

EWS Quota SC Verdict: आर्थिक आधार पर जारी रहेगा 10 फीसदी आरक्षण, SC के 5 में 3 जजों ने जताई सहमति, CJI समेत 2 जज खिलाफ

navsatta

Leave a Comment