Navsatta
क्षेत्रीय

सड़क दुर्घटना में मुजप्फरनगर में तीन पुलिसकर्मी की मौत,दो घायल

मुजप्फरनगर 31 मार्च उत्तर प्रदेश में मुजप्फरनगर के शाहपुर रोड पर आज एक कार के बिजली के पोल से टकराने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो घायल हो गये ।
पुलिस ने यहां कहा कि इन पुलिसकर्मियों की तैनाती बिजनौर और मंसूरगंज में थी जो अपने अपने घर से हाेली मना कर लौट रहे थे ।
सिपाही अजय वत्स लोनी इलाके के तो महेन्द्र कुमार बुलंदशहर के रहने वाले थे । दोनो की तैनाती बिजनौर में थी । मृत तीसरे सिपाही प्रदीप कुमार मोदीनगर के रहने वाले थे ।
घायल दो पुलिसकर्मियों को मुजप्फरनगर मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है ।

संबंधित पोस्ट

कोरोना के चलते 127 बंदियों को अंतरिम जमानत पर किया गया रिहा

navsatta

“क्या कहते हैं नव निर्वाचित प्रधान”

navsatta

सलोन सीएचसी की स्टाफ नर्स मेनका की लापरवाही से गई नवजात शिशु की जान

navsatta

Leave a Comment