Navsatta
खास खबरचर्चा मेंराज्य

यूपी के इटावा में डंपर ने ऑटो में मारी टक्कर, तीन की मौत

इटावा, नवसत्ता: जिले के इकदिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के पश्चिमी तिराहा पर रविवार को सड़क हादसा हो गया यहां एक ऑटो में पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं चार गंभीर रूप से घायल हो गए.

वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में एंबुलेंस 108 की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने 3 को मृत घोषित कर दिया. मरने वालों में आकाश दुबे व दो के नाम पता नहीं चल सके है. जबकि घायलों ने अपने नाम घायल आयुष दुबे पुत्र बृजेन्द्र दुबे उम्र 17 वेरस निवासी इकघरा उरेंग थाना बकेवर, दीपक पुत्र इंदल सिंह निवासी ग्राम बालमपुर थाना इकदिल, सुभाष पुत्र राजा राम निवासी गौतमपुरा थाना बकेवर और देवेंद्र सिंह राजावत पुत्र स्वर्गीय बाबू सिंह राजावत विद्यानगर भट रोड बाबरपुर जिला औरैया शामिल है.

पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं टक्कर मरकर डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

संबंधित पोस्ट

नेताजी की जयंती पर भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, जमकर चले लाठी-डंडे

navsatta

कहीं अनिल अम्बानी न बन जाएं गौतम अडानी!

navsatta

अखिलेश जी आपने तो यादवों का स्वाभिमान ले लिया, भोजपुरी स्टार निरहुआ ने किया ट्वीट

navsatta

Leave a Comment