Navsatta
खास खबरराजनीतिराज्य

TMC Shahid Diwas: मरने पर कितनी जीएसटी लगेगी, ‘शहीद दिवस’ रैली में ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बोला हमला

कोलकाता,नवसत्ता: कोलकाता में भारी बारिश के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी पार्टी ने शहीद दिवस पर हुंकार भरी. इस दौरान उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अब तो मुरमुरे पर जीएसटी लग गई है तो क्या भाजपा के लोग अब मुरमुरे नहीं खाएंगे. मिठाई, लस्सी, दही पर जीएसटी लगी है. आखिर लोग क्या खाएंगे? मरीज के अस्पताल में भर्ती होने पर भी जीएसटी. ये बताएं कि मरने पर कितनी जीएसटी लगेगी.

लोगों को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि देश में पिछले 50 सालों में आज, बेराजग़ारी दर सबसे अधिक है. भाजपा का दिमाग खराब हो गया है. भाजपा के पास कोई बुद्धिजीवी नहीं है.

बताते चलें कि कोलकाता में बारिश हो रही है इसके बावजूद ममता बनर्जी को सुनने के लिए कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमी रही. वहीं जब अभिषेक बनर्जी संबोधित कर रहे थे, उस समय भी भारी बारिश हो रही थी, लेकिन न तो अभिषेक ने अपना भाषण बंद किया और न ही कार्यकर्ता रैली से हटे. बारिश में छतरी लेकर लोगों ने अभिषेक को सुना.

इसी बात पर उन्होंने कहा कि ये बारिश ही 2024 में भाजपा को बहा कर ले जाएगी, हमलोगों से लड़ने की शक्ति है उनमें नहीं है. इन दो सालों में हमलोगों ने कइयों क़ो खो दिया है. भाजपा हर जगह सरकार तोड़ रही है, यही उनका काम है बंगाल में भी कोशिश की मगर लाभ नहीं हुआ.

तृणमूल कांग्रेस (तृकां) महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि इस रैली में में करीब 20 लाख लोग शामिल होंगे. तृकां महामारी के कारण पिछले दो साल से अपनी वार्षिक शहीद दिवस रैली का आयोजन आनलाइन माध्यम से कर रही थी.

गौरतलब है कि ममता बनर्जी जब समय कांग्रेस की नेता थीं और पश्चिम बंगाल युवा कांग्रेस की अध्यक्ष थीं. उन्होंने एक रैली का नेतृत्व किया था और चुनाव में पारदर्शिता लाने के लिए फोटो वोटर कार्ड को लागू करने की मांग की थी. ममता घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर थीं. उसी समय रैली पर पुलिस ने फायरिंग कर दी, जिसमें 13 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौत हो गई.

साल 1993 में हुई घटना के बाद से टीएमसी हर साल उन 13 कार्यकर्ताओं की याद में रैली का आयोजन करती है, जिन्हें वे शहीद कहते हैं. इसी घटना को लेकर ममता बनर्जी और उनकी पार्टी हर साल शहीद दिवस मनाती हैं.

Posted By: Ruchi Mishra

संबंधित पोस्ट

डीएम के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए आरटीओ व एआरटीओ, एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

navsatta

कपूरथला लिंचिंग मामला: हत्या के आरोप में गुरुद्वारे का केयर टेकर गिरफ्तार

navsatta

अयोध्या के राजा- भारत है आपका, महलों में आओ-स्वागत है आपका

navsatta

Leave a Comment