Navsatta
खास खबरखेलचर्चा मेंदेशविदेश

बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने एशियाई चैंपियन को हराकर जीता सिंगापुर ओपन का खिताब

नई दिल्ली, नवसत्ता: बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने फाइनल में आज दुनिया की 8वें नंबर की खिलाड़ी जी यी वांग को मात दी. पीवी सिंधु ने पहली बार सिंगापुर ओपन का खिताब जीत लिया है. यह इस सीजन का उनका तीसरा खिताब है. 2 बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु करीब 4 महीने बाद किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी. इससे पहले उन्होंने इस साल मार्च में स्विस ओपन का खिताब जीता था.

सिंगापुर ओपन के फाइनल में भारतीय स्टार ने चीनी चुनौती को 21-9, 11-21, 21-15 से हराया. इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल में जापान की निचली रैंकिंग पर काबिज साएना कावाकामी पर 32 मिनट में 21-15, 21-7 से जीत दर्ज की थी. यह उनका 2022 सत्र का पहला सुपर 500 खिताब है. फाइनल की बात करें तो दोनों के बीच कड़ा मुकाबला खेला गया. सिंधु ने जितनी आसानी से पहला गेम जीता, उतनी ही आसानी से दूसरा गेम गंवा भी दिया था, मगर तीसरे गेम में नजर आया कि दोनों खिताब के लिए आमने सामने हैं.

संबंधित पोस्ट

जिस मनरेगा का मजाक बनाया, उसने गरीबों की मदद की, पार्लियामेंट में बोलीं सोनिया गांधी

navsatta

यूपी पुलिस का दावा, 15 अगस्त से पहले थी कई शहरों को दहलाने की आतंकी साजिश

navsatta

UP Cabinet Meeting: बच्चों को यूनिफॉर्म के साथ पेन, पेंसिल, कॉपी के लिए भी पैसा देगी योगी सरकार

navsatta

Leave a Comment