Navsatta
खास खबरराजनीतिराज्य

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन

लखनऊ,नवसत्ता: पूर्व मुख्यमंत्री व सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का गुडग़ांव के मेदान्ता हॉस्पिटल में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उनके फेफड़ों में इंफेक्शन की शिकायत थी. गुडग़ांव के मेदांता अस्पताल में फेफड़े के इन्फेक्शन का इलाज चल रहा था.

मालूम हो कि साधना गुप्ता समाजवादी पार्टी में एक छोटी कार्यकर्ता थी. साधना पहले से शादीशुदा थी और उनके पति फर्रुखाबाद जिले में व्यापारी का काम करते थे. लेकिन बाद में वह उनसे अलग हो गई. 1980 के दौरान वह पार्टी से जुड़ी थीं.

साल 2007 में मुलायम सिंह यादव ने यह स्वीकार किया कि साधना गुप्ता उनकी दूसरी पत्नी हैं और उनका एक पुत्र प्रतीक भी है. इसी के बाद पूरे देश को पता चला कि मुलायम की एक और पत्नी और उनसे एक बेटा है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने जताया शोक

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने ट्वीट कर शोक जताया और लिखा, सपा संरक्षक श्री मुलायम सिंह यादव जी की पत्नी श्रीमती साधना जी का अभी मेदांता में दु:खद निधन हो गया है. ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे. ऊं शान्ति.

संबंधित पोस्ट

उपभोक्ता विद्युत एक मुश्त समाधान योजना का लाभ अवश्य उठाएं: धर्मवीर सिंह अधिशासी अभियंता

navsatta

मथुरा-वृंदावन में शिष्यों ने किया ऑनलाईन गुरूपूजन, गुरूदक्षिणा में दिया कोरोना से बचाव का वचन

navsatta

कोविन प्लेटफॉर्म पर 1 जनवरी से शुरू होगा 15 से 18 साल तक के बच्चों का रजिस्ट्रेशन

navsatta

Leave a Comment