Navsatta
खास खबरमुख्य समाचारविदेश

Shinzo Abe Shot live updates: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन

नई दिल्ली,नवसत्ता: जापान से एक अत्यंत दुखद खबर आयी है. दरअसल यहां के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन हो गया है. आबे को पश्चिमी शहर नारा में चुनाव प्रचार के दौरान गोली मार दी गई थी.

आबे पर फायरिंग उस वक्त की गई, जब वे चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान फायरिंग की आवाज आई और आबे गिर पड़े. शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया कि किसी ने उन्हें सीने पर गोली मारी है. बाद में ये साफ हुआ कि उन पर पीछे से फायरिंग हुई. गोली चलाने वाले संदिग्ध को कुछ पल बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया है.

आपको बता दें कि 67 साल के शिंजो आबे लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी(एलडीपी) पार्टी से जुड़े हैं. आबे 2006-07 के दौरान प्रधानमंत्री रहे. आबे को एक आक्रामक नेता माना जाता है. शिंजो को आंत से जुड़ी बीमारी अल्सरट्रेटिव कोलाइटिस थी, इसकी वजह से उन्हें 2007 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. शिंजो आबे लगातार 2803 दिनों (7 साल 6 महीने) तक प्रधानमंत्री रहे. इससे पहले यह रिकॉर्ड उनके चाचा इसाकु सैतो के नाम था.

यह भी पढ़ें……….

Shinzo Abe Shot: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हालत नाजुक, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

संबंधित पोस्ट

भारतीय गेंदबाजों ने लगाई इंग्लैंड की लंका!

navsatta

कोरोना की तीसरी लहर से पहले लोकायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को भेजा नोटिस

navsatta

विधानसभा में सीएम योगी ने विधायक के रूप में ली शपथ, अखिलेश यादव से की मुलाकात

navsatta

Leave a Comment