Navsatta
खास खबरदेशराजनीति

Maharashtra: सरकार बनने के बाद 3 और 4 जुलाई को बुलाया गया विधानसभा सत्र

मुंबई,नवसत्ता: महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सदन में बहुत साबित करना होगा. स्पीकर और विश्वास मत के चुनाव के लिए 3 और 4 जुलाई को महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र बुलाया गया है. इस विशेष सत्र में पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. जबकि दूसरे दिन एकनाथ शिंदे विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे.

बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष का पद अभी खाली है. इस पद से कांग्रेस के नाना पटोले ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था. इसके अलावा इस विशेष सत्र में सबकी नजर एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस पर होगी, जिन्हें अपनी सरकार का बहुमत साबित करना है.

बता दें कि शिवसेना के उद्धव ठाकरे नेतृत्व के खिलाफ नौ दिनों के विद्रोह के बाद गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले एकनाथ शिंदे ने खुद को शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में पेश करने का संकेत दिया. शिंदे ने शपथ ग्रहण समारोह के ठीक बाद अपने ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल तस्वीर को बाला साहेब ठाकरे के साथ की एक फोटो से बदल दिया.

संबंधित पोस्ट

ईरान ने किया इजरायल पर 300 मिसाइलों और ड्रोन से हमला

navsatta

प्रधानमंत्री ने एनआईबीएसटी कैंपस का किया उद्घाटन, कहा- कृषि और विज्ञान के तालमेल का बढ़ना जरूरी

navsatta

देवरिया की माटी के लाल हैं यूट्यूब पर धमाल मचाने वाले खान सर

navsatta

Leave a Comment