Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेश

नूपुर को मिली सुरक्षा, मिल रही थी धमकी

नई दिल्ली,नवसत्ता: पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर विवाद में आईं निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सुरक्षा प्रदान की गयी है. दिल्ली पुलिस ने निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की है. इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी है.

इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता शर्मा को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के बाद जान से मारने की धमकियां मिलने की शिकायतों के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की थी. शर्मा ने उन्हें मिल रही धमकियों का हवाला देते हुए पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया था.

जानिए कौन हैं नूपुर शर्मा?

आपको बता दें कि भाजपा से निलंबित की गईं नूपुर शर्मा एडवोकेट हैं और बीजेपी की नेता रह चुकी हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ की पढ़ाई की, इसके बाद लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एलएलएम की डिग्री ली.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़ीं नूपुर शर्मा पहली बार तब चर्चा में आईं जब वह 2008 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष बनीं. वहीं 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकाबले के लिए चुने जाने के बाद पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी जाने लगी.

संबंधित पोस्ट

बॉलीवुड के चर्चित फोटोग्राफर RAMAKANT MUNDE को मिला ‘महाराष्ट्र रत्न प्रेस्टीजियस अवार्ड’

navsatta

और घायल दीदी ने किया कमाल

navsatta

सीएम योगी का आदेश- धर्मांतरण के आरोपियों पर गैंगस्टर और एनएसए के तहत होगी कार्रवाई

navsatta

Leave a Comment