Navsatta
खास खबरराजनीतिराज्य

मूसेवाला पहुंचे राहुल, सिद्धू के परिजनों को दी सांत्वना

चंडीगढ़,नवसत्ता: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा के मूसा गांव पहुंचे है. यहां उन्होंने मूसेवाला के परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया.

गौरतलब है कि प्रसिद्घ गायक मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिद्धू मूसेवाला सिंगर के साथ ही कांग्रेस पार्टी के नेता भी थे. उन्होंने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मनसा सीट से चुनाव भी लड़ा था. इसी दौरान मूसेवाला की राहुल गांधी से मुलाकात भी हुई थी. हालांकि वे आप प्रत्याशी विजय सिंगला के हाथों पराजित हो गए थे.

वहीं मानसा जिला बार एसोसिएशन ने सिद्धू मूसेवाला के कातिलों का केस न लडऩे का एलान किया है. एडवोकेट बिमलजीत सिंह, सर्वजीत सिंह वालिया, रनदीप शर्मा, ललित अरोड़ा, सतिंदरपाल सिंह मित्तल, जगतार सिंह और गुरदास सिंह मान का पैनल गठित किया गया है.

इससे पहले सोमवार को राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट और हरियाणा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर अपने परिवार सहित मूसेवाला के निवास स्थान पर पहुंचे और मूसेवाला के परिजनों को सांत्वना दी.

संबंधित पोस्ट

झारखंड: भीषण सड़क हादसे में लगभग 15 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल

navsatta

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी, सोनिया और प्रियंका गांधी ने डाला वोट

navsatta

हमें जी20 को दुनिया के अंतिम छोर तक ले जाना है, किसी को भी पीछे नहीं छोड़ना है : पीएम मोदी

navsatta

Leave a Comment