Navsatta
अपराधखास खबरदेश

National Herald Case: ईडी ने सोनिया-राहुल को भेजा नोटिस, 8 जून को होंगे पेश

नई दिल्ली,नवसत्ता: नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी को नोटिस भेजा है. ईडी ने दोनों से 8 जून को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है.

55 करोड़ रुपए की गड़बड़ी का आरोप

आपको बता दें कि वर्ष 2014 में सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. सुब्रमण्यम स्वामी ने नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार पर 55 करोड़ रुपए की गड़बड़ी का आरोप लगाया था. जिस पर कार्यवाही करते हुए ईडी ने दोनों नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके अलावा ईडी ने कांग्रेस के 2 बड़े नेता पवन बंसल व मल्लिकार्जुन खड़गे को बीते 12 अप्रैल को जांच में शामिल किया था.

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बोला हमला

ईडी का नोटिस जारी होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह सरकार तानाशाह है और बदले की कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि बदले की भावना में यह सरकार अंधी हो गई है. इस बार उन्होंने एक बार नयी कायरना साजिश की है. सुरजेवाला ने कहा ”हम डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं.”

संबंधित पोस्ट

‘शक्ति मास्टर प्लान’ का 13 अक्टूबर को अनावरण करेंगे पीएम मोदी

navsatta

राकेश टिकैत फिर सुर्खियों में, 21वीं सेंचुरी आइकॉन अवार्ड के फाइनलिस्ट में हुआ चयन

navsatta

2024 में 2014 और 2019 से भी बड़े बहुमत के साथ बनेगी मोदी सरकारः सीएम योगी

navsatta

Leave a Comment