Navsatta
खास खबरचर्चा मेंराजनीतिराज्य

Gujarat: दो जून को भाजपा में शामिल होंगे हार्दिक पटेल

अहमदाबाद,नवसत्ता: हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हार्दिक पटेल ने बीजेपी ज्वाइन करने का ऐलान कर दिया है. राज्य में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उनका यह कदम कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. पटेल 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे.

बताते चलें कि हार्दिक पटेल को 11 जुलाई 2020 को गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. हालांकि 2022 आते-आते उनका पार्टी से मोहभंग हो गया और इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस से इस्तीफा देते वक्त हार्दिक पटेल पार्टी आलाकमान पर जमकर बरसे थे. उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौंपा था.

कांग्रेस छोड़ने के बाद हार्दिक पटेल ने कांग्रेस नेताओं की कड़ी आलोचना करते हुए कहा था कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का ध्यान मोबाइल फोन में लगा रहता है. गुजरात कांग्रेस के नेता उन्हें चिकन और सैंडविच की व्यवस्था करने में लगे रहते हैं.

वहीं अब हार्दिक पटेल ने खुद 2 जून को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया है. मिली जानकारी के अनुसार राजधानी गांधीनगर स्थित बीजेपी कार्यालय में हार्दिक पटेल पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

संबंधित पोस्ट

पहाड़ों पर ठंड ने दी दस्तक, लाहौल स्पीति में बर्फबारी शुरू

navsatta

प्रेमिका के घर के सामने जलते हुए मिला युवक, मौत

navsatta

जानिये पतंजलि के किन पांच दवाओं पर लगी रोक

navsatta

Leave a Comment