Navsatta
अपराधखास खबरदेश

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

नई दिल्ली,नवसत्ता: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है. सीबीआई ने आज देश के कई शहरों में नौ स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसमें कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम का चेन्नई स्थित आवास भी शामिल है. अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई में तीन, मुंबई में तीन, कर्नाटक, पंजाब और ओडिशा में एक-एक स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.

सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ कथित अवैध रिश्वत के एक नए मामले में मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि कार्ति के खिलाफ 50 लाख रुपये की अवैध रिश्वत प्राप्त करने के बाद 250 चीनी नागरिकों के वीजा की सुविधा के लिए नया मामला दर्ज किया गया है.

सीबीआई का आरोप है कि कार्ति चिदंबरम ने एक प्रोजेक्ट के लिए चीनी कर्मचारियों को वीजा दिलाया था. उन्होंने इसके लिए चीनी कर्मचारियों से 50-50 लाख रुपए की घूस ली थी. इसके अलावा आईएनएक्स मीडिया के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी पाने के लिए वह पहले से ही जांच के दायरे में हैं.

संबंधित पोस्ट

तालिबान की नई सरकार में गृहमंत्री बना 37 करोड़ रुपये का इनामी

navsatta

लखनऊ ही नहीं रायबरेली का सीएमओ भी फेल है,शहर से सटी सीएचसी के हालात से समझिए

navsatta

पंजाब के तरनतारन में पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला

navsatta

Leave a Comment