Navsatta
अपराध

खंदौली में दरोगा की गोली मारकर हत्या,घटना को लेकर सीएम योगी गुस्से में

आगरा,नवसत्ता:खंदौली में फ़र्ज़ निभाते हुए एक सब इंस्पेक्टर की ऑन ड्यूटी गोली मारकर हत्या किए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है।हत्यारोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है।मामले की जानकारी होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त गुस्से का इज़हार किया है।
मामला खंदौली नहर्रा का है। यहां शिवनाथ सिंह का अपने छोटे भाई विश्वनाथ सिंह से आलू खुदाई को लेकर बुधवार सुबह विवाद हो गया था। मामला पुलिस के पास पहुंचा।सूचना पाकर दरोगा प्रशांत मौके पर पहुंच गए। उनकी मौजूदगी में आलू खुदाई हुई। शाम तकरीबन सात बजे पुलिस ने विश्वनाथ को हंगामा करने पर पकड़ लिया। दरोगा प्रशांत अपने साथ लेकर थाने की तरफ रवाना हुए। विश्वनाथ के पास तमंचा था। उसने तमंचे से दरोगा प्रशांत को गोली मारी दी। दरोगा की मौके पर मौत हो गई। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर एसएसपी बबलू कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंच गए।उधर सीएम योगी ने मृतक दरोगा की मौत पर गहरा शोक जताते हुए सख्त लहजे में कहा कि आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने मृतक के परिवार के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

संबंधित पोस्ट

Jharkhand: झामुमो नेता की गोली मारकर हत्या, विरोध में सड़क जाम

navsatta

लखीमपुर मामले में जांच की पारदर्शिता के लिए हाईकोर्ट के पूर्व जज राकेश कुमार नियुक्त

navsatta

लखनऊ के होटल में 4 बहनों और मां की हत्याःबेटा गिरफ्तार, पिता पर भी शक

navsatta

Leave a Comment