Navsatta
खास खबरचर्चा मेंराजनीतिराज्य

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पीएम का यूपी दौरा कल, मंत्रियों को अपनी प्राथमिकताओं से कराएंगे अवगत

लखनऊ, नवसत्ता: पीएम मोदी नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद कल पहली बार उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. मोदी, योगी के मंत्रियों को अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराएंगे. जनसरोकारों, गरीबों और विकास से जुड़ी योजनाओं को पूरा करने में तेजी लाने का मंत्र देंगे. इसके अलावा मंत्रियों को जनता से सीधा संवाद करने का भी सुझाव देंगे.

पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी सोमवार को 5 कालिदास मार्ग पर भोजन करेंगे और सुशासन का मंत्र देंगे. इस मुलाकात को सीएम की राह सुगम बनाने की ओर एक कदम के तौर पर देखा जा रहा है. पीएम मोदी बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर नेपाल के लुम्बिनी गार्डन में आयोजित एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेने वाले हैं. इसके लिए दिल्ली से कुशीनगर होते हुए नेपाल जाएगे और फिर वहां से लौटकर सोमवार शाम को सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात करेंगे.

सूत्रों के अनुसार सभी मंत्रियों को कल लखनऊ में ही रुकने और अपना आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने को भी कहा गया है. इसके साथ ही पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए एसपीजी की टीम ने भी सुरक्षा और प्रोटोकॉल की प्रक्रिया पर काम करना शुरू कर दिया है.

संबंधित पोस्ट

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए ट्रंप कार्ड साबित होगी ”हर घर नल” योजना

navsatta

ओमप्रकाश राजभर अपने रास्ते से भटक गए हैंः संजय निषाद

navsatta

कोविड – 19 टीकाकरण के लिए दो महिला स्पेशल बूथ बनाये जायेंगे

navsatta

Leave a Comment