Navsatta
अपराधखास खबरराज्य

लुधियाना: झोपड़ी में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के सात लोग जिंदा जले

लुधियाना,नवसत्ता: पंजाब के औद्योगिक शहर लुधियाना में एक झुग्गी झोपड़ी में बुधवार सुबह आग लगने से पांच बच्चों सहित एक ही परिवार के 7 सदस्यों की झुलसने से मौत हो गई. फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां भी मौके पर पहुंची, जिसने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं निकल पाया. वहीं परिवार का एक सदस्य, जो घटना के समय झोपड़ी में नहीं था, बच गया है.
अचानक भीषण आग लगने के बाद चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की और दमकल की गाडिय़ां भी पहुंची लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक परिवार के सातों लोग जिंदा जल चुके थे. बताया जा रहा है कि मृतक प्रवासी मजदूर थे. रात में वह मजदूरी करके थक हारकर घर लौटे और खाना खा पीकर अपने परिवार के साथ सो गए थे.

सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) लुधियाना सुरिंदर सिंह ने बताया कि वे बिहार के प्रवासी मजदूर थे और घटना के समय सो रहे थे. मृतकों की पहचान सुरेश साहनी (55) उसकी पत्नी अरुणा देवी (52), बेटी राखी (15), मनीषा (10), गीता (8), चंदा (5) व बेटे 2 वर्षीय सन्नी के रूप में हुई है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण नगर निगम के एक बड़े कूड़े के ढेर में लगी आग हो सकती है, जो पिछले कुछ दिनों से आग की चपेट में आया हुआ है.

संबंधित पोस्ट

हिंदी की वरिष्ठ कवियित्री डॉक्टर चम्पा बेल्जियम में होंगी सम्मानित

navsatta

मिशन 2024: यूपी में अब RSS में महिलाओं की एंट्री! राज्य सरकार के साथ बनाया खास प्लान

navsatta

नायडू ने दी नववर्ष की शुभकामनायें

navsatta

Leave a Comment