Navsatta
खास खबरदेशमुख्य समाचारराजनीति

राहुल गांधी ने किया ट्वीट, नफरत के बुलडोजर बंद करो, बिजली संयंत्रों को करो चालू

नई दिल्ली,नवसत्ता: राहुल गांधी ने देश में हो रही बुलडोजर कार्रवाई और कोयले की कमी को लेकर ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा है कि 8 साल की बड़ी चर्चा के परिणामस्वरूप भारत के पास केवल 8 दिनों का कोयला भंडार है. मोदी जी, महंगाई का दौर चल रहा है. बिजली कटौती से छोटे उद्योग धराशायी हो जाएंगे, जिससे नौकरियों का और नुकसान होगा. मोदी जी नफरत के बुलडोजर बंद करो और बिजली संयंत्रों को चालू करो. इसके साथ ही राहुल गांधी ने 18 व 19 अप्रैल के न्यूज के हैडिंग को भी शेयर किया है.

लापरवाही से 40 लाख भारतीयों की मौत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इससे पहले कोरोना से मौत को लेकर भी सरकार को दोषी ठहरा चुके हैं. राहुल गांधी ने हमला करते हुए लिखा था कि मोदी जी ना सच बोलते हैं, ना बोलने देते हैं. वो तो अब भी झूठ बोलते हैं कि ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा. मैंने पहले भी कहा था कोविड में सरकार की लापरवाहियों से 5 लाख नहीं, 40 लाख भारतीयों की मौत हुई. इसके साथ ही राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को फर्ज निभाने के लिए कहते हुए आगे लिखा था कि हर पीड़ित परिवार को 4 लाख रूपए का मुआवज़ा दीजिए.

संबंधित पोस्ट

अयोध्या में यातायात हो सुगम, सुरक्षित हो सफर : सीएम योगी

navsatta

PRIYANKA GANDHI ने बनाई चूड़ियां, उठाया घटती आमदनी का मुद्दा

navsatta

अप्रैल 2021 में जियो ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में जोड़े सबसे अधिक उपभोक्ता: ट्राई

navsatta

Leave a Comment