Navsatta
खास खबरमनोरंजन

बॉलीवुड फिल्म “वर्चस्व एन एब्सोल्यूट पावर” की शूटिंग 20 अप्रैल से शुरू

मुंबई,नवसत्ता: बॉलीवुड में ग्रामीण अंचल की पृष्ठभूमि में अपराध और दबंग माफिया की कहानियों ने फिल्म मेकर्स को बहुत आकर्षित किया है. दर्शकों ने गैंग्स ऑफ वासेपुर, मिर्जापुर, रक्तांचल जैसी फिल्मों को बहुत सराहा है.

इसी क्रम में अब कोयले की खान के व्यवसाय में माफियाओं की ताकत और गुटबाजी पर आधारित फिल्म ”वर्चस्व एन एब्सोल्यूट पावर” कुर्जी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है. फिल्म के निर्माता हुसैन कुर्जी हैं और निर्देशक मनीष सिंह हैं. फिल्म की शूटिंग झारखंड में 20 अप्रैल से शुरू होगी. इसमें मुख्य कलाकार अक्षय ओबेरॉय, रवि किशन, त्रिधा चौधरी और मनवीर चौधरी हैं.

फिल्म मेकर्स ने फिल्म का टीजर पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है जो बहुत ही दिलचस्प लग रहा हैं. जिसमें फिल्म के मुख्य नायक ने कोयला खदानों में काम में आने वाला बेलचा कंधे पर रखा है. फिल्म की कहानी राजेश एम शर्मा ने लिखी है. फिल्म की कहानी 90 के दशक में कोयला खदानों, वास्तविक किरदारों और घटनाओं से प्रेरित है. इसलिए फिल्ममेकर्स अभी फिल्म के मुख्य कलाकारों के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं. फिल्म के एक्जक्यूटिव प्रोड्यूसर जितेन्द्र कुमार सिंह हैं.

संबंधित पोस्ट

धार्मिक स्थलों से तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर तय समय में हटाने के आदेश

navsatta

गांव वालों के लिए पानी भी नहीं रहा मुफ्त, ढाई हजार तक आएगा बिल

navsatta

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने पेश की 100 दिनों की प्रगति रिपोर्ट

navsatta

Leave a Comment