Navsatta
खास खबरराजनीतिराज्य

योगी सरकार ने किये 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ,नवसत्ता: सूबे में योगी सरकार ने आज प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक दर्जन से अधिक आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं. हालांकि कुछ अफसरों को वेटिंग लिस्ट में भी डाल दिया गया है. बता दें कि मेरठ, संभल, सिद्धार्थनगर, कानपुर देहात, देवरिया व रायबरेली के जिलाधिकारी बदल दिए गए हैं.

वहीं डीएम रायबरेली वैभव श्रीवास्तव (आईएएस 2009) प्रतीक्षारत किए गए है. दरअसल में वैभव श्रीवास्तव की शिकायत सीएम से हुई थी. जबकि दीपक मीना (आईएएस 2011) को मेरठ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. नेहा जैन (आईएएस 2014) कानपुर देहात की डीएम बनी है. जितेंद्र प्रताप सिंह (आईएएस 2013) देवरिया के नए डीएम बनाए गए है.

संजीव रंजन (आईएएस 2013) डीएम सद्धार्थनगर, के बालाजी (आईएएस 2010) प्रतीक्षारत, माला श्रीवास्तव (आईएएस 2009) रायबरेली की नई डीएम बनीं है. बलकार सिंह (आईएएस 2004) एमडी जल निगम बने, अनुराग यादव (आईएएस 2000) सचिव कृषि और मेरठ नगर आयुक्त मनीष बंसल (आईएएस 2014) को संभल का जिलाधिकारी बनाया गया है. इससे पहले योगी सरकार ने गुरुवार देर रात सरकार ने 14 आईपीएस अफसरों के तब्दले करते हुए उन्हें नई तैनाती दी.

खास बात यह है कि सरकार ने ये तबादले आधिकारिक रूप से जारी नहीं किए हैं. हालांकि जिलों व स्थानांतरित अधिकारियों ने यह जानकारी साझा की है. मुख्यमंत्री के सचिव आलोक कुमार (तृतीय) को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. आलोक कुमार को सचिव नियोजन व कार्यक्रम क्रियान्वयन का पूर्ण चार्ज देने के साथ-साथ नोडल ऑफिसर 10 खरब डालर अर्थव्यवस्था बनाया गया है. योगी सरकार ने अगले 5 वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था इस चुनौती पूर्ण लक्ष्य तक ले जाने का संकल्प जताया है.

संबंधित पोस्ट

इंतजार खत्म! जानिए 5जी के आने से कैसे बदल जायेगी आपकी जिंदगी

navsatta

एक के बाद एक इंजीनियरों की चिट्ठी से खुलने लगी हैं जल जीवन मिशन की काली करतूतें

navsatta

मोस्ट पॉपुलर नेताओं की सूची में प्रधानमंत्री मोदी नम्बर वन पर

navsatta

Leave a Comment