Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरराज्य

Muzaffarnagar: राकेश टिकैत धरने पर बैठे, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

मुजफ्फरनगर,नवसत्ता: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार देर रात जिला अस्पताल में भाकियू कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है. इसके विरोध में चौधरी राकेश टिकैत नगर कोतवाली में धरने पर बैठ गए हैं. टिकैत का कहना है कि पुलिस ने गलत तरीके से कार्रवाई की है.

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात शहर के प्रकाश चौक स्थित होटल पर तितावी के दो ग्रामीणों और होटल मालिक के बेटों के बीच मारपीट हो गई थी. पुलिस दोनों पक्षों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची. ग्रामीणों ने भाकियू कार्यकर्ताओं को कॉल कर मौके पर बुला लिया.

बता दें कि दोनों पक्षों के बीच जिला अस्पताल में भी मारपीट हो गई थी. भाकियू कार्यकर्ता तितावी के दोनों ग्रामीणों को अपने साथ ले गए थे. इस प्रकरण में पुलिस ने 11 ग्रामीणों को हिरासत में लिया है.

भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत मंगलवार सुबह नगर कोतवाली पहुंचे, उन्होंने ग्रामीणों के खिलाफ गलत कार्रवाई का आरोप लगाया. पुलिस ने जांच करने की बात कही. इसी प्रकरण में चौधरी राकेश टिकैत कोतवाली में समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं.

संबंधित पोस्ट

आज से लागू हुए 10 बड़े बदलाव: सिलेंडर सस्ता, टोल टैक्स महंगा, नई पेंशन स्कीम शुरू

navsatta

मोस्ट पॉपुलर नेताओं की सूची में प्रधानमंत्री मोदी नम्बर वन पर

navsatta

युवा पीढ़ी के दम पर फिर चमकेगी बनारसी कारीगरी की किस्मत

navsatta

Leave a Comment