Navsatta
अपराधखास खबरदेश

जम्मू-कश्मीर: सीआरपीएफ जवान की हत्या करने वाला आतंकी व सरगना गिरफ्तार

जम्मू,नवसत्ता: जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. भारतीय सेना ने बताया कि उन्होंने एक साझा ऑपरेशन में कुपवाड़ा में सीआरपीएफ जवान की हत्या करने वाले आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है. यहां इन लोगों के पास युद्ध की तैयारी जैसा स्टोर भी बरामद किया गया है. जिस आतंकी को सेना ने गिरफ्तार किया है उसने सीआरपीएफ के जवान की हत्या की थी.

आपको बता दें कि यह सीआरपीएफ का जवान छुट्टी पर शोपियां के चोटीपोरा गया था, इस दौरान आतंकी ने जवान की हत्या कर दी थी. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकी को ढेर कर दिया. आरोपी ने लश्कर के कमांडर आबिद रमजान शेख के निर्देश पर आतंकी वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

आतंकी शनिवार को आतंकी ने जवान को गोली मार दी थी, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया था. आतंकी ने जिस जवान को गोली मारी थी उसका नाम मुख्ता अहमद दोही था जोकि शोपियां के रहने वाले थे. गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मृत्यु हो गई.

कश्मीर के आईजीपी ने बताया कि हमने सीआरपीएफ जवान के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. जिस हथियार से घटना को अंजाम दिया गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही आतंकी के एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है. आईजीपी ने बताया कि इस हत्या को आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के कमांडर आबिद रमजान शेख के इशारे पर अंजाम दिया गया था. हमने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

संबंधित पोस्ट

स्टेशन पर समानांतर सरकार चला रहे रेल अधिकारी, पार्ट- 3

navsatta

अयोध्या व नोटबंदी पर फैसला देने वाले जस्टिस नजीर बनाये गए आंध्र प्रदेश के राज्यपाल

navsatta

महिलाओं के लिए योगी सरकार का होली गिफ्ट, निशुल्क मिलेगा गैस सिलेंडर

navsatta

Leave a Comment