Navsatta
खास खबरमनोरंजन

संदेशपरक फिल्म ‘बांछड़ा’ और ‘धर्म द्वन्द’ की शूटिंग 28 मार्च से लखनऊ में शुरू होगी

मुंबई,नवसत्ता: जेडी फिल्म प्रोडक्शन हाउस प्राइवेट लिमिटेड व वाफ्ट स्टूडियोज के बैनर तले सवेंदनशील मुद्दों पर आधारित निर्देशक नीरज सिंह के निर्देशन में बन रही दो फिल्म क्रमशः ‘बांछड़ा’ और धर्म द्वन्द’ की शूटिंग 28 मार्च से लखनऊ में शुरू होगी. स्टार्ट टू फिनिश शूटिंग शेड्यूल के प्रथम चरण में ‘बांछड़ा’ की शूटिंग कम्प्लीट किये जाने के बाद धर्म द्वन्द’ की शूटिंग शुरू होगी. दोनों फिल्मों की कथावस्तु उत्तर प्रदेश की पृष्टभूमि से जुड़ी है.
नीरज सिंह, श्रद्धा श्रीवास्तव व् अमित चतुर्वेदी ने दोनों संदेशपरक फिल्मों की कहानी को काफी रिसर्च करने के बाद लिखा है. फिल्म ‘बांछड़ा’ अनुसूचित जनजाति/आदिवासी समुदाय में परंपरा के नाम पर हो रही महिला उत्पीड़न को दर्शाती है तो वहीं दूसरी फिल्म ‘धर्म द्वन्द’ की कहानी देश में हो रहे धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर है.
फिल्म निर्माता धर्मेंद्र सिंह की इन दोनों फिल्मों के सह निर्माता कुणाल श्रीवास्तव व अमरीक सिंह मान, सह निर्देशिका श्रद्धा श्रीवास्तव, क्रिएटिव डायरेक्टर संजीव त्रिगुणायत, एक्सक्यूटिव प्रोडूसर अवि प्रकाश शर्मा , एसोसिएट प्रोडूसर राजकमल सिंह तरकर, सिनेमेटोग्राफर राजकमल गुप्ता व् राजकिरण गुप्ता हैं और मुख्य कलाकार बृजेन्द्र काला, निमाई बाली, मिथिलेश चतुर्वेदी, संजीव जैसवाल और काजल मोदी आदि हैं.

संबंधित पोस्ट

मुंबई में निर्माणाधीन 60 मंजिला Building me में लगी आग

navsatta

Mission Chandrayaan 3 Launch : चांद के सफर पर रवाना हुआ चंद्रयान-3

navsatta

बसपा प्रमुख मायावती ने उमाशंकर सिंह को बनाया विधायक दल का नेता

navsatta

Leave a Comment