Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेश

खालिस्तानी संगठन से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स बैन

नई दिल्ली,नवसत्ता: खालिस्तान का समर्थन करने वाले आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ पर मोदी सरकार ने नकेल कसी है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने संगठन के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाले ‘पंजाब पॉलिटिक्स टीवी’ के ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है.

सरकार ने बताया है कि खुफिया इनपुट के आधार पर यह चैनल पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए ऑनलाइन मीडिया का उपयोग करने का प्रयास कर रहा था. मंत्रालय ने पंजाब पॉलिटिक्स टीवी के डिजिटल मीडिया संसाधनों को अवरुद्ध करने के लिए फरवरी 18 पर आईटी नियमों के तहत आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल किया.

खालिस्तानी आतंवादी के वीडियो के बाद जारी किया अलर्ट

इससे पहले 18 फरवरी को ‘सिख फॉर जस्टिस’ के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर पंजाबी सिंह और एक्टर दीप सिद्धू की मौत को राजनीतिक हत्या बताया था. वीडियो में उसने आरोप लगाया था कि दीप सिद्धू की हत्या भारत सरकार ने कराई है. इसके बाद खुफिया एजेंसियों के कान खड़े हो गए थे. खालिस्तानी आतंवादी के फेसबुक वीडियो के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था.

संबंधित पोस्ट

अरविंद केजरीवाल का दावा, पंजाब चुनाव से पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है ईडी

navsatta

अनुदान पर 54 हजार किसानों को सोलर पंप देगी डबल इंजन सरकार

navsatta

सुप्रीम कोर्ट में कल होगी ईवीएम से वीवीपैट पर्चियों के मिलान की मांग पर सुनवाई

navsatta

Leave a Comment