Navsatta
अपराधखास खबरदेश

‘हैक’ हुआ संसद टीवी का यूट्यूब चैनल, हैकर्स ने नाम बदलकर ‘एथेरियम’ रखा

नई दिल्ली,नवसत्ता: हैकर्स ने संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर सेंध लगा दी. जिसके बाद यूट्यूब ने मंगलवार को संसद टीवी के उस यूट्यूब चैनल को बंद कर दिया. जिस चैनल पर संसद की अधिकांश कार्यवाही प्रसारित होती हैं. संसद टेलीविजन ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि चैनल के अकाउंट को हैक कर उसका नाम बदलकर ‘एथेरियम’ रख दिया गया था जो एक क्रिप्टोकरेंसी है.

यूट्यूब पर संसद टीवी के अकाउंट को कथित तौर पर यूट्यूब के सामुदायिक दिशानिर्देशों के उल्लंघन करने के चलते बंद कर दिया गया है. यूट्यूब के इस चैनल पर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाता है. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि संसद टीवी के चैनल को हैक कर उसका नाम बदलकर एथेरियम रख दिया गया था जो कि एक क्रिप्टोकरेंसी है. अधिकारियों का कहना है कि गूगल के सामने इस मुद्दे को उठाया गया है. एक अधिकारी ने कहा कि हैकिंग जैसा कुछ हुआ है. उन्होंने कहा कि गूगल से शिकायत की गई है और वे उसे देख रहे हैं.

संबंधित पोस्ट

अमृत योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्य ने नरक किया शहरी जीवन

navsatta

भाजपा सांसद संजय सेठ घिरे,पुत्र पर है विदेशी कालगर्ल बुलाने का आरोप

navsatta

आईसीजे में भारतीय जस्टिस दलवीर भंडारी ने रूस के खिलाफ किया वोट

navsatta

Leave a Comment