Navsatta
खास खबरदेशव्यापार

निजीकरण के विरोध में देशभर के बिजली कर्मचारी कल करेंगे राष्ट्रव्यापी हड़ताल

नई दिल्ली,नवसत्ता: देशभर के बिजली कर्मचारी और अभियंता ने एक फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने का ऐलान किया है. अखिल भारतीय विद्युत अभियंता संघ (एआईपीईएफ) ने कहा है कि केंद्र सरकार की निजीकरण की नीतियों के खिलाफ बिजली क्षेत्र के कर्मचारी ( electricity workers Strike) मंगलवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे. एआईपीईएफ ने एक बयान में कहा कि बिजली कर्मचारी एवं अभियंताओं की राष्ट्रीय समन्वय समिति (एनसीसीओईईई) के आह्वान पर देशभर के बिजली कर्मचारी और अभियंता केंद्र सरकार की निजीकरण की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

बयान के मुताबिक एनसीसीओईईई ने फैसला किया है कि उसकी कोर समिति के नेता एक फरवरी को पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और चंडीगढ़़ के बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ उन्हें ज्ञापन सौपेंगे.

एआईपीईफ के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे ने कहा, ”एनसीसीओईईई के आह्वान पर देशभर के 15 लाख बिजली कर्मचारी और अभियंता केंद्र सरकार की निजीकरण की नीतियों के खिलाफ एक फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे.”

संबंधित पोस्ट

राजधानी में बिना फायर एनओसी के चल रहे दर्जनों नर्सिंग होम्स

navsatta

सीएम योगी ने गोरखपुर में जनता दर्शन कार्यक्रम में सुनीं समस्याएं

navsatta

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

navsatta

Leave a Comment