Navsatta
खास खबरमुख्य समाचारराज्यशिक्षास्वास्थ्य

उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज 23 जनवरी तक रहेंगे बंद

लखनऊ,नवसत्ता: यूपी में बढ़ते कोरोना और ठंडक के कारण राज्य में 23 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाई गई. इसकी जानकारी अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने दी.

बता दें कि शासन ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए छह से 15 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर पढ़ाई ऑनलाइन शुरू करने के आदेश दिए थे. इस दौरान केवल वैक्सीनेशन के लिए छात्रों को बुलाने का आदेश था.

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 17,185 नए मरीज के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या एक लाख पार हो गई है. राजधानी लखनऊ में कोरोना जानलेवा भी हो गया है. तीसरी लहर के दौरान संक्रमण के सबसे ज्यादा 2769 केस शनिवार को मिले और छह महीने बाद दो मरीजों की मौत भी हुई.

लखनऊ में इससे पहले चार जुलाई को कोरोना से कोई मौत हुई थी. इसके बाद से नए मामले लगातार मिल रहे थे, राहत की बात है कि इस बार पहली व दूसरी लहर के मुकाबले मरीजों के अस्पताल भर्ती की जरूरत कम पड़ रही है.

संबंधित पोस्ट

‘है इश्क वजह’ का ट्रेलर जारी

navsatta

गोवंश संरक्षण के साथ तस्करी पर लगा ब्रेक, 150 से ज्यादा अवैध स्लाटर हाउस भी बंद

navsatta

सेवाभाव से अल्पसंख्यकों का दिल जीत रहे हैं जुनेद आलम

navsatta

Leave a Comment