Navsatta
खास खबरचुनाव समाचारदेश

गोवा में केजरीवाल का बड़ा ऐलान, सभी महिलाओं को 1000 रुपए देगी आप

नई दिल्ली,नवसत्ता: गोवा विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने महिलाओं के लिए घोषणा करते हुए कहा कि 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 1,000 रुपये दिए जाएंगे. वहीं खेती की समस्याओं का समाधान किसानों के साथ बैठकर निकाला जाएगा. पर्यटन क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा. 24 घंटे फ्री में बिजली और पानी दिया जाएगा, साथ ही सड़कें ठीक की जाएंगी.’

अब तक 20 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है आप

आपको बता दें कि गोवा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अब तक 40 विधानसभा सीटों में से 20 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. ‘आप’ की दूसरी लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. वहीं पहली सूची में भी 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था.

छह माह के भीतर ही जमीनी अधिकार पर करेंगे काम

केजरीवाल ने कहा, ‘अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो हम छह माह के भीतर ही जमीनी अधिकार पर काम करेंगे. साथ ही रोजगार देने का काम करेंगे. बेरोजगार लोगों को भत्ता देने का काम भी जोर-शोर से किया जाएगा. हम खदानों को लेकर यहां पर काम करेंगे.’ उन्होंने आगे कहा, ’14 फरवरी को चुनाव हैं और गोवा के लोग बहुत एक्साइटेड है. उन्हें लग रहा है इस बार असली बदलाव आएगा. पहले जनता के पास ऑप्शन नहीं था, एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस आ रही थी. इससे लोग तंग आ चुके हैं और अब वो बदलाव चाहते हैं.’

10 मार्च को आएंगे नतीजे

गौरतलब है कि गोवा विधानसभा चुनाव की तारीखों की चुनाव आयोग घोषणा कर चुका है. गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे. 14 फरवरी को गोवा में मतदान होंगे जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे. गोवा के साथ ही देश के अन्य चार राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब में भी 10 मार्च को ही वोटों की गिनती होगी.

संबंधित पोस्ट

उन्नाव मर्डर केस में प्रियंका ने मृतक दलित युवती की मां से फोन पर की बात, आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का किया वादा

navsatta

कामयाबीः प्रदेश सरकार की निजी पहल से जैविक  किसानों की संख्या 10 गुना बढ़ी

navsatta

UP Congress Candidate List: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 41 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

navsatta

Leave a Comment