Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशराज्य

बाकी के मुद्दों के लिए पीएम को पत्र लिखेगा संयुक्त किसान मोर्चा, आंदोलन पर 27 को होगा फैसला

नई दिल्ली,नवसत्ता: सिंघु बॉर्डर पर चल रही संयुक्त किसान मोर्चा (SAMYUKTA KISAN MORCHA) की बैठक समाप्त हो गई है. किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला पत्र लिखा जाएगा, जिसमें बाकी मुद्दों को उठाया जाएगा. हालांकि अभी आंदोलन पहले की तरह जारी रहेगा. 22 को लखनऊ में किसान पंचायत, 26 को सभी सीमाओं पर गैदरिंग और 29 को संसद तक मार्च निकाला जाएगा. संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक 27 नवंबर को होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

संयुक्त किसान मोर्चा 40 से ज्यादा किसान संगठनों का समूह है, जो इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है. राजेवाल ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट के फैसले से पहले कोई घोषणा नहीं होगी. इसमें बाकी मांगों को शामिल किया जाएगा- एमएसपी समिति, उसके अधिकार, उसकी समय सीमा, उसके कर्तव्य; इलेक्ट्रिसिटी बिल 2020 और केस वापस लेने जैसे मसले है. हम लखमीपुर खीरी घटना को लेकर मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने के लिए भी उन्हें पत्र लिखेंगे.

संबंधित पोस्ट

डाक्टर एमसी सक्सेना मेडिकल कॉलेज का चेयरमैन घर छोड़कर भागा: 250 मजदूरों की जान से खिलवाड़ करने वाले ने प्रशासन से गठजोड़ कर बनाई अकूत संपत्ति

navsatta

उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका, लाल कुआं सीट से हरीश रावत हारे

navsatta

वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन का चुनाव(2022) सम्पन्न

navsatta

Leave a Comment